पंजाब सरकार बागवानी करने पर देगी 40 प्रतिशत सब्सिडी

31 Dec 2025 11:36:04


नई दिल्ली।पंजाब सरकार राज्य के किसानों के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। प्रदेश के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) के तहत किसानों को नए बाग लगाने और अन्य बागवानी गतिविधियों के लिए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। पंजाब सरकार आने वाले दिनों में धान-गेंहू के पारंपरिक खेती से बाहर निकाल कर किसानों को बढ़ावा देना चाहती है।

सब्सिडी से क्या बदलेगा समीकरण

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 40% तक की वित्तीय सहायता किसानों को मिलेगी। बागवानी में पौधारोपण, ड्रिप सिंचाई और देखभाल पर शुरुआती निवेश अधिक होता है, जिसे सब्सिडी संतुलित कर सकती है। इससे छोटे और मध्यम किसानों को बागवानी करने में सहुलियत मिलेगी।

क्या है आवेदन प्रक्रिया

सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को जिला बागवानी कार्यालयों के माध्यम से रखा है, जहां विभागीय फील्ड स्टाफ किसानों को मार्गदर्शन देगा। इससे यह संकेत मिलता है कि नीति केवल घोषणा तक सीमित न रहकर जमीनी क्रियान्वयन पर भी केंद्रित है। पारदर्शिता और समयबद्ध लाभ वितरण को सरकार अपनी प्राथमिकता बता रही है।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0