प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द उठाएगी यह कदम

31 Dec 2025 18:38:34


नई दिल्ली।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी में फिर से राइड-शेयरिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। साथ ही कारपूलिंग फ्रेमवर्क भी जल्द आएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ओला, उबर, रैपिडो और अन्य के साथ बुधवार को बातचीत की। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सचिवालय में ओला, उबर, रैपिडो और अन्य एग्रीगेटर्स के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस बैठक का मकसद दिल्ली में जल्दी ही राइड-शेयरिंग फिर से शुरू करना है।एग्रीगेटर्स गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कारपूलिंग फ्रेमवर्क पर काम शुरू करेंगे।

शुरू होगी राइड शेयरिंग

बैठक के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जितनी जल्दी हम बड़े पैमाने पर राइड शेयरिंग और कारपूलिंग शुरू करेंगे, हमारी सड़कों पर उतनी ही कम गाड़ियां दिखेंगी।

कोहरा और प्रदूषण से दिल्लीवासी परेशान

 दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी मार झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी और नमी की अधिकता के चलते दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0