सर्दियों में फलदार पौधे की सुरक्षा करना बेहद ज़रूरी, जाने इसके उपाए

31 Dec 2025 17:53:31


नई दिल्ली।आज के बदलते समय में किसान फलों और फूलों की बागवानी कर रहे है। सर्दियों के दिनों में बागवानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप   लीची, अनार और पपीता जैसे फलदार पौधे लगाए हैं, तो इन पौधों की सही समय पर सही देखभाल बहुत जरूरी होती है। खासकर सर्दियों के मौसम में पाला, कीट और पोषक तत्वों की कमी से पौधों को नुकसान हो सकता है। जनवरी के महीने ठंड बहुत ज्यादा पड़ती है और पाला गिरने की पूरी संभावना होती है। ठंड के दिनों में पाले से बचाने के लिए कुछ दवाओं का छिड़काव बहुत जरुरी होता है।सल्फर वाली दवा जैसे डाइमिथाइल सल्फो ऑक्साइड का हल्का घोल या थायो यूरिया का बहुत कम मात्रा में छिड़काव करने से पौधों को पाले से ताकत मिलती है।

लीची के पेड़ को कीट से बचाव कैसे करें  

लीची के पेड़ में मिलीबग या कड़ी कीट का हमला भी होता है। यह कीट नीचे से ऊपर चढ़कर पौधे को नुकसान पहुंचाता है। इससे बचने के लिए पेड़ के चारों ओर मिट्टी में दवा का मिलाना जरुरी होता है। इसके बाद पेड़ के तने पर जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर मोटी पॉलीथीन की पट्टी बांध दी जाती है।

अनार के पौधों को कैसे करें देखभाल

अनार के पौधों से अच्छे उत्पादन के लिए सर्दियों में विशेष देखभाल की जरुरत होती है।अनार में हर साल प्रति पेड़ नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश की जरूरत होती है। ये खाद पौधों को ताकत देती हैं, जड़ें मजबूत बनाती हैं।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0