बागवानी और सब्जी उत्पादन से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी

06 Dec 2025 09:59:17

नई दिल्ली। हरियाणा के बादली के मुनीमपुर गांव स्थित बागवानी विभाग हरियाणा के पुष्प और बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गांव व आसपास के 45 किसानों ने और बागवानों भाग लिया। जागरूकता शिविर में किसानों को बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।परियोजना अधिकारी डॉ. सुरेश ने किसानों से आह्वान किया कि वे अन्य फसलों के अलावा बाग एवं सब्जी फसल लगाने में रुझान बढ़ाएं क्योंकि बाग एवं सब्जी फसलों की काश्त से अन्य फसलों की तुलना में अधिक आय प्राप्त होती है।

योजना की दी गई जानकारी

किसानों को बताया कि बागवानी विभाग द्वारा नए बागों के लिए 43 हजार रुपये प्रति एकड़ व मसालों की खेती पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर चार हजार से 64 सौ रुपये प्रति एकड़ एवं एकीकृत सब्जी उत्पादन के लिए 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर पुष्प एवं बीज के साथ साथ फूलों की खेती एवं केंद्र पर चल रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। वहीं किसानों ने भी शिविर में भाग लेने पर बागवानी के प्रति खेती करने की इच्छा प्रकट की जबकि 12 किसानों ने सब्जी व फूलों के लिए पौध तैयार करवाने के लिए आवेदन किया।

हरियाणा सरकार दे रही है सहायता

हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग ने फलों, सब्जियों, फूलों, मसालों और सुगंधित पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए अलग-अलग दरों पर सब्सिडी तय की है। उदाहरण के तौर पर, नया फल बाग लगाने पर किसानों को 24,500 से 1,40,000 रुपए तक की सहायता राशि मिलेगी। सब्जियों की एकीकृत खेती के लिए 15,000 रुपए, मसाला फसलों के लिए 15,000 से 30,000 रुपए, जबकि फूलों की खेती के लिए 8,000 से 40,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0