दिल्ली में जहरीली हवा के साथ अब सर्दी से भी लोग परेशान

06 Dec 2025 15:00:12

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को धुंध की मोटी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, शहर में इस साल दिसंबर की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही और पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया, जबकि सुबह के समय यह 323 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बवाना ने 373 के साथ सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया।

39 में से 31 वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग स्टेशन

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीरऐप के आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे तक 39 में से 31 वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग स्टेशन बहुत खराबश्रेणी में पहुंचे, जबकि आरके पुरम में 370 का एक्यूआई दर्ज हुआ, जो दिन के सबसे ऊंचे स्तरों में से एक रहा।

301 से 401 AQI बहुत खराब- CPCB

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा’, 51 से 100संतोषजनक’, 101 से 200मध्यम’, 201 से 300खराब’, 301 से 400बहुत खराबऔर 401 से 500 के बीच का एक्यूआई गंभीरश्रेणी में रखा जाता है।

5 दिसंबर सबसे ठंड दीन

इस बीच भारत मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है और इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0