गेंदे फूल की खेती पर इस राज्य में सरकार दे रही 80000 रुपये सब्सिडी, किसाना हो जाएंगे मालामाल

08 Dec 2025 18:07:44


नई दिल्ली।बिहार के लखीसराय जिले में खेती किसानी से किसानी की प्रगति हो इसके लिए सरकार लगातार प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। गेंदा फूल की बागवानी से किसानों की प्रगति करने के लिए बिहार सरकार ने गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्कीम मद से फूल विकास योजना के तहत तहत 6 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इस योजना में लखीसराय को भी शामिल किया गया है।

20 हेक्टेयर में गेंदा फूल की बागवानी

जिला उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन ने पत्रकारों से बात करते कहा कि लखीसराय में 20 हेक्टेयर में गेंदा फूल की बागवानी का लक्ष्य तय किया गया है। गेंदा फूल की खेती साल में दो बार की जाती है, जिसके कारण किसान सालभर अच्छी आय कमा सकते हैं। प्रति हेक्टेयर करीब ₹80,000 की लागत आती है, जिसमें से सरकार 50% यानी ₹40,000 प्रति हेक्टेयर की सीधी सहायता देगी।

विभाग की योजना के मुताबिक

आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे इसमें मालवाहक तक की व्यवस्था शामिल है, ताकि किसान अपनी फसल को आसानी से बाजार तक पहुंचा सकें। इससे परिवहन लागत कम होगी और उन्हें बेहतर लाभ मिलेगा।

गेंदा फूल की मांग हमेशा बनी रहती है

शादी-विवाह, धार्मिक कार्यक्रम, त्योहार और सजावट जैसे कामों में यह सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यही कारण है कि बाजार में इसके दाम अक्सर स्थिर रहते हैं और किसान अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से जिले में फूलों की खेती का दायरा बढ़ेगा, किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आय में सीधी बढ़ोतरी होगी।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0