
नई दिल्ली।जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के कृषि-उद्यमिता को मजबूत बनाने की दिशा में उपायुक्त पंकज शर्मा ने रविवार को 25 किसानों के शैक्षणिक दौरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 15 महिला और 10 पुरुष किसान शामिल हैं। यह छह दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को वाणिज्यिक पुष्पोत्पादन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक तरीकों और व्यवसायिक संभावनाओं की जानकारी देना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
आधुनिक खेती की जानकारी दी गई
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के एक्सपोजर विजिट किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों से रूबरू कराने में बेहद सहायक होते हैं। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा एचएडीपी के तहत उठाए जा रहे प्रगतिशील कदमों की सराहना करते हुए किसानों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी कुशल चंदेल ने कहा कि वर्तमान समय में फ्लोरीकल्चर उत्पादों की बाजार में भारी मांग है। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक और सतत खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा विभाग की ओर से निरंतर तकनीकी सहयोग का आश्वासन दिया।