
नई दिल्ली।आज हम आपको एक ऐसे फल की बागवानी के बारे में बता रहे हैं, जिसे एक बार लगाकर 25 वर्षों तक फल लिया जा सकता है। इस फल की बागवानी में न तो अधिक देखभाल की जरूरत है और न ही सिंचाई की। आप इसे सर्दियों में लगाकर छोड़ दें। समय-समय पर हल्की सिंचाई और थोड़ी बहुत देखभाल से लगभग डेढ़ साल में पौधों से फल का उत्पादन शुरू हो जाएगा, जिसे आप बाजार में बेहद अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। जानकारों की मानें तो यह फल कोई और नहीं, बल्कि ड्रैगन फ्रूट है।
बिहार की मिट्टीड्रैगन फ्रूट के लिए उपयुक्त
बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह बताते हैं कि बिहार में पाई जाने वाली मिट्टी में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसमें ड्रैगन फ्रूट की बागवानी बड़ी आसानी से की जा सकती है। मूल रूप से मध्य अमेरिका से संबंध रखने वाला यह फल बिहार के किसानों की दशा बदलने के लिए सक्षम है। विशेषज्ञों की मानें तो, इसकी खेती रेतीली दोमट मिट्टी में की जाती है। किशनगंज, गया, पूर्णिया, पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण सहित बिहार के कई ऐसे जिले हैं, जहां की मिट्टी रेतीली–दोमट है।
कम देखभाल में करें बेहतर उत्पादन
इसे न तो अधिक सिंचाई की जरूरत है और न ही अधिक देखभाल की. अन्य फसलों की तुलना में इसमें कीटों का प्रकोप भी बहुत कम देखने को मिलता है। पौधे को लगाए जाने के करीब 14 महीने बाद फलन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। शुरुआत में आप इससे दो से तीन किलो तक फल ले सकते हैं, लेकिन जैसे ही पौधा अपनी मैच्योरिटी की अवस्था में चला जाता है, हर पौधे से 6 से 7 किलो तक फलों का फलन होने लगता है।