दिसंबर की शुरुआत में ही गुलाब के पौधे में कर लें यह काम, फूलों से भरा रहेगा पौधा

09 Dec 2025 09:05:35

नई दिल्ली। सर्दी के दिनों में गुलाब का पौधा सबसे ज्यादा फूल देता है, मगर कुछ लोगों के पौधे में सिर्फ पत्तियां ही दिखाई देती हैं, जिसकी वजह से वह परेशान रहते हैं। जबकि गुलाब को फूलों का राजा माना जाता है, इसकी खूबसूरती गार्डन या बालकनी की शान होती है। तभी हर किसी के घर में गुलाब का पौधा जरूर लगा होता है। अब गुलाब का पौधा लगाना तो आसान होता है लेकिन देखभाल थोड़ी मुश्किल लगती है।दरअसल तापमान कम ज्यादा होने की वजह से गुलाब के पौधे पर असर पड़ता है। सर्दियों में वैसे तो गुलाब में ज्यादा फूल खिलना चाहिए, मगर कुछ पौधों में फूल नहीं आते हैं। अब आपके साथ इस तरह दिक्कत ना हो, इसलिए आप दिसंबर की शुरुआत में ही इस पौधे के लिए कुछ टिप्स अपना लीजिए। ताकि पूरे सीजन आपको फूल मिलें और किसी तरह की दिक्कत भी ना हो।

हार्ड प्रूनिंग का रखे ध्यान

गुलाब के पौधों की अच्छी ग्रोथ करने के लिए हार्ड प्रूनिंग की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। हालांकि यह सिर्फ साल में एक बार की जा सकती है। अगर आपने अब तक गुलाब के पौधे की हार्ड प्रूनिंग नहीं की है तो दिसंबर का पहला हफ्ता सबसे बेस्ट टाइम है। हार्ड प्रूनिंग में आपको पौधे की सभी डालियां कैची या कटर से काटना होगा। ताकि नई डालियां और पत्तियां आने शुरू हो जाएं, हालांकि दिसंबर के पहले हफ्ते के बाद हार्ड प्रूनिंग नहीं करना चाहिए।

मिट्टी की करें गुड़ाई

किसी भी पौधे की हार्ड प्रूनिंग करने के बाद मिट्टी की गुड़ाई करना बहुत जरूरी होता है। इससे धूप, पानी और खाद का पोषण जड़ों तक पहुंच पाता है। आपको मिट्टी की गुड़ाई के बाद पौधे में खाद डालना होता है। वर्मीकम्पोस्ट, बोन मील और नीम खली मिलाकर आप खाद बना सकते हैं। इन तीनों चीजों को आपको बराबर मात्रा में मिलाकर मिलाना होगा।

धूप का रखे ध्यान

सर्दी के मौसम में पौधों की अच्छी ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त धूप की जरूरत होती है। इसलिए गुलाब के पौधे की ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी कम से कम 6 घंटे के लिए आती हो। दरअसल धूप नहीं मिलने की वजह से गुलाब की पत्तियां पीली पड़ने लग जाती हैं।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0