जहरीली गैसों और खराब मिट्टी के बीच संघर्ष करते पेड़-पौधे

14 Apr 2025 17:51:08

नई दिल्ली: दिल्ली के  इलाके में स्थित पुराने लैंडफिल साइट (कचरा डंपिंग क्षेत्र) में पेड़-पौधे जहरीली गैसों और खराब मिट्टी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यहां की भूमि 1994 से ही कचरे से भरी हुई है, और अब इस इलाके में पौधे न ठीक से पनप पा रहे हैं, न ही उन्हें पर्याप्त पानी और देखभाल मिल रही है।

एलजी वी. के. सक्सेना ने हाल ही में इस स्थान का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि वहां की मिट्टी इतनी हल्की और दूषित हो चुकी है कि उसमें पौधों का जीवित रहना बहुत मुश्किल हो गया है। गैस रिसाव के कारण हवा भी काफी प्रदूषित हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: एक करोड़ पौधे लगाने वाले रामैया का 87 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

लगभग 70 एकड़ में फैले इस क्षेत्र को अब खाली किया जा रहा है ताकि इसे पूरी तरह से साफ किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र को साफ करने और पर्यावरण को पुनर्जीवित करने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।

फिलहाल पेड़ों को बचाने और मिट्टी को सुधारने के लिए वाटरगन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। यह ज़रूरी है कि इस लैंडफिल साइट को जल्द से जल्द साफ कर, वहां की ज़मीन को उपजाऊ बनाया जाए ताकि पर्यावरण और लोगों की सेहत दोनों को सुरक्षित रखा जा सके।

Powered By Sangraha 9.0