मोहाली की आईटी सिटी में GMADA बनाएगा पांच थीम पार्क

Nursery Today    12-May-2025
Total Views |

Mohali-new
 
 
मोहाली: ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) ने शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आईटी सिटी मोहाली में अब चंडीगढ़ की तर्ज पर पांच थीम आधारित आधुनिक पार्क बनाए जा रहे हैं। इन पार्कों में हर्बल गार्डन, रोज गार्डन, बोगनविलिया गार्डन, पाम गार्डन और फ्रेगरेंस गार्डन शामिल हैं। करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इन पार्कों में तीन करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे।
 

इनका रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाएगा। यह पार्क एयरपोर्ट के पास आईटी सिटी के उन सेक्टरों में बनाए जा रहे हैं जहां नामी यूनिवर्सिटियां और कंपनियों के मुख्यालय भी हैं। GMADA का यह ड्रीम प्रोजेक्ट न केवल आईटी सिटी बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे एरोसिटी, जीरकपुर और मोहाली के गांवों को भी लाभ पहुंचाएगा।

पार्कों में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, कोलकाता और बिहार से लाई गई दुर्लभ किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि पार्क बनाने वाली कंपनी को तीन साल तक इनका रखरखाव भी करना होगा।

 

पार्कों में कोलकाता और महाराष्ट्र की प्रीमियम किस्में होंगी, जबकि बोगनविलिया गार्डन में रंग-बिरंगे और दोहरे रंग वाले फूलों की किस्में दिखाई देंगी। पांचों पार्कों का डिज़ाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जिससे ये पार्क मोहाली की नई पहचान बनेंगे और लोगों को अब चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।