रंग-बिरंगे फूलों से सजी ये घाटी हर दिल को भा जाए

13 May 2025 16:57:58
 
garhwal new
 
 
गढ़वाल: अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और फूलों की खूबसूरती आपको आकर्षित करती है, तो आपके लिए एक खास जगह है – फूलों की घाटी। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित यह घाटी एक ऐसा स्थान है, जहां तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल आपकी आत्मा को भी सुकून दे देंगे। यह घाटी हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह घाटी 1 जून से 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है।
 

हालांकि फूलों की घाटी (वैली ऑफ फ्लावर्स) को देखने का सबसे अच्छा समय जुलाई से अगस्त के बीच होता है। इस दौरान हल्की बारिश और ठंडी हवाएं मौसम को और भी खुशनुमा बना देती हैं। यह खूबसूरत घाटी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। यहां आपको 500 से ज्यादा प्रजातियों के फूल देखने को मिलेंगे। इनमें कुछ खास और दुर्लभ फूल केवल यहीं पाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, ब्रह्मकमल – जो कि उत्तराखंड का राज्य फूल भी है – सिर्फ यहीं देखने को मिलता है।

फूलों की घाटी में प्रवेश के लिए परमिट लेना पड़ता है। परमिट 3 दिनों तक मान्य होता है और यहां सिर्फ दिन के समय ही ट्रैकिंग की जा सकती है।भारतीय पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग फीस 200 रुपये, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए यह 800 रुपये है। इस घाटी की सुंदरता देखने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। अगर आप इस बार कुछ खास और प्राकृतिक देखना चाहते हैं, तो फूलों की घाटी की सैर जरूर करें।

Powered By Sangraha 9.0