राजधानी में धूल भरी हवाओं से बढ़ा प्रदूषण, एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' के करीब

16 May 2025 14:06:24
hindi new
 
 
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा। पाकिस्तान और राजस्थान से आई धूल भरी हवाओं ने हवा की गुणवत्ता पर बुरा असर डाला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 292 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है और 'बेहद खराब' के काफी करीब है।
 

गुरुवार को पूरे दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता रहा और शुक्रवार को भी हालात लगभग वही है। एयर क्वालिटी 300 के आस पास या उसे भी पार कर चूका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'सामान्य से खराब' बनी रह सकती है।

इसे भी पढ़ें: पंचकूला में बागवानी वेस्ट निस्तारण के लिए नया प्लांट लगेगा

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण 'बेहद खराब' की श्रेणी में पहुंच गया। अलीपुर में AQI 345, आया नगर 352, डीटीयू 362, पंजाबी बाग 368 और सीरीफोर्ट में सबसे ज्यादा 385 रहा। इसके अलावा, गाजियाबाद में AQI 278, नोएडा में 276, ग्रेटर नोएडा में 246 और गुरुग्राम में 316 दर्ज किया गया।

 

मौसम विभाग ने बताया कि 14 मई को ही दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया गया था, जिसमें हवा की गति 15 से 35 किमी प्रति घंटा बताई गई थी। गुरुवार को हवाएं 12 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं, जबकि शुक्रवार और शनिवार को यह 8 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती हैं।

Powered By Sangraha 9.0