
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर दीपक सोम, अनीश प्रधान, साजिद चौधरी और अंकित बालियान ने शिरकत की। इनका भव्य स्वागत किया गया। संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद और उपाध्यक्ष मुशर्रफ प्रधान ने कार्यक्रम की अगुवाई की। संचालन महासचिव रजनीश कुमार बंधु और कोषाध्यक्ष हाजी महमूद भाई ने किया।
सम्मेलन में गुलबहार प्रधान, फरहाद (सुक्कु), रागिब, चौ. नदीम, आमिर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आधुनिक कृषि तकनीकों, बागवानी और किसानों की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर विचार साझा किए।
सभी वक्ताओं ने किसानों के हित में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया और नर्सरी उद्योग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और संगठन को मजबूत बनाना था। इसके साथ ही, किसानों की आवाज़ बुलंद करना, उन्हें एक मंच पर लाकर आपसी सहयोग और समाधान की भावना को सुदृढ़ करना भी उद्देश्य था।