INA ने भाजपा प्रवक्ता को भेंट की 'नर्सरी टुडे' मैगजीन

Nursery Today    24-May-2025
Total Views |

last new
 
 
नई दिल्ली: हाल ही में इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन (INA) के महासचिव मुकुल त्यागी ने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता को ‘नर्सरी टुडे’ मैगजीन भेंट की। यह एक मासिक द्विभाषी पत्रिका है, जिसमें नर्सरी, फ्लोरीकल्चर, हॉर्टीकल्चर और पर्यावरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और विशेषज्ञों के विचार प्रकाशित होते हैं।
 

इस मौके पर कई सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रवक्ता को INA द्वारा देशभर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। बताया गया कि INA की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी और तब से यह संस्था नर्सरी उद्योग को बढ़ावा देने, हरियाली फैलाने, लोगों को पौधों और फूलों के महत्व के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है।

INA साल भर कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिनमें प्रमुख पर्यावरणविद, राजनेता, उद्यान और पुष्प विशेषज्ञ भाग लेते हैं। संस्था विशेष रूप से लैंडस्केपिंग और स्वच्छ पर्यावरण पर कार्य करती है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने 'नर्सरी टुडे' पत्रिका में गहरी रुचि दिखाई और यह जानकर आश्चर्य व्यक्त किया कि INA गर्मियों में भी पौधों और फूलों का संरक्षण इतनी आसानी से कैसे कर लेती है। उन्होंने संस्था की सराहना की और भविष्य में INA के कार्यक्रमों में भाग लेने का आश्वासन दिया।

 

अंत में भाजपा प्रवक्ता ने ‘नर्सरी टुडे’ जैसी पत्रिका को समाज के लिए आवश्यक बताते हुए INA का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसी पहल से लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे और अधिक पौधारोपण की दिशा में प्रेरित होंगे।