जमशेदपुर के ग्रीन मैन को हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की भावभीनी विदाई

03 May 2025 13:08:59

Tata new

जमशेदपुर: जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी ने टाटा स्टील लिमिटेड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी को एक खास समारोह में सम्मानपूर्वक विदाई दी। यह कार्यक्रम सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कई सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे। सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नुपुर ने चाणक्य चौधरी, संरक्षक रुचि नरेंद्रन, उपाध्यक्ष कर्नल अर्नेस्ट पॉल, सचिव अनुराधा महापात्रा, संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव, सदस्य जयंत घोष और अन्य उपस्थितजनों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के मार्गदर्शन और सहयोग के कारण सोसाइटी ने लगातार प्रगति की है। उनके सहयोग से सोसाइटी को कार्यालय स्थान और एक सुंदर गुलाब उद्यान उपलब्ध हुआ, जो आज शहर के लोगों के लिए एक हरित उपहार बन चुका है।

सोसाइटी की संरक्षक रुचि नरेंद्रन ने उन्हें "ग्रीन मैन ऑफ जमशेदपुर" कहा और बताया कि उनका योगदान सिर्फ सोसाइटी ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने जमशेदपुर की हरियाली को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

चाणक्य चौधरी ने सभी के स्नेह और सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी सोसाइटी से जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम का समापन उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Powered By Sangraha 9.0