झांसी के हाईवे होंगे हरे-भरे, डिवाइडरों पर खिलेंगे सुगंधित फूल

30 May 2025 11:58:56

jhansi new
 
 
झांसी: अब हाईवे पर सफर करना और भी सुहावना होगा, क्योंकि जिले के सभी हाईवे के डिवाइडरों पर जल्द ही रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों की फुलवारी नजर आएगी। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि हाईवे को हराभरा और खूबसूरत बनाने के लिए डिवाइडरों पर फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। इससे न सिर्फ हाईवे की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि सफर करने वालों को ताजगी और सुकून भी मिलेगा।
 

प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में इस बार 93 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने सेहत को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि जिले के सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) परिसरों में सहजन के पौधे लगाए जाएं।

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ता रुझान: मशोबरा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा और ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि पहले किए गए पौधरोपण की जांच कर मृत पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं।

 

वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जेबी शेंडे ने बताया कि विभाग को 48 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जिसके लिए भूमि चिह्नित कर गड्ढे खोदने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक में कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 
Powered By Sangraha 9.0