पंचकूला में बागवानी वेस्ट निस्तारण के लिए नया प्लांट लगेगा

Nursery Today    07-May-2025
Total Views |
disposal new

 

पंचकूला: नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में पंचकूला शहर के विकास कार्यों के लिए लगभग 28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसमें सबसे खास है बागवानी वेस्ट के निस्तारण के लिए एक नया प्लांट लगाना। महापौर ने बताया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला में भी बागवानी वेस्ट को सही तरीके से निस्तारित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट पर लगभग 2 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पहल से शहर में बागवानी वेस्ट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

 

उन्होंने बताया कि हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन, सेग्रीगेशन और ट्रांसपोर्टेशन पर भी चर्चा की गई थी। इसी के तहत 11 करोड़ रुपये इन कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए टेंडर भी अलॉट कर दिए गए हैं।

 

कुलभूषण गोयल ने बताया कि बागवानी वेस्ट के निस्तारण के लिए प्रस्ताव अधिशासी अभियंता नंबर एक द्वारा रखा गया था, जिसे समिति ने मंजूरी दे दी है। इस प्लांट से पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र में बागवानी वेस्ट का निपटान अब आधुनिक तरीके से किया जाएगा। यह कदम शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।