पटना: बिहार सरकार नें किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री बाग़बानी मिशन की शुरूआत की है। इसके तहत अब किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, आंवला, जामुन और पपीता जैसे फलों की खेती कर सकेंगे। इस योजना से बिहार का बाग़बानी क्षेत्र तेज़ी से विकसित होने की संभावना है।
राज्य सरकार किसानों को 50% से 70% तक की सब्सिडी देगी। किसानों को इसके लिए उद्यान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ जमीन की रसीद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, फोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य है। पौधों की खरीद के बाद अधिकारी वहां पहुंचकर उसकी जांच करेंगे। अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी।
इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के भी बेहतर होने की संभावना है। इसके माध्यम से फलों और सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि होगी। सब्सिडी के लाभ से किसान नई तकनीकों का प्रयोग कर खेती को और भी लाभकारी बना सकते हैं। सरकार का यह कदम बिहार के बाग़बानी क्षेत्र को और अधिक मज़बूत बनाएगा।