11 एकड़ क्षेत्र में फैला सद्भावना पार्क बना दिल्ली का नया आकर्षण

Nursery Today    11-Jun-2025
Total Views |

park new
 
 
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को नवनिर्मित सद्भावना पार्क का उद्घाटन किया। 11 एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क महात्मा गांधी मार्ग पर वॉल्ड सिटी के पास स्थित है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली के मुख्य सचिव और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
 

पार्क को कई विशेषताओं से संवारा गया है जैसे चैरिएट फाउंटेन, बारादरी, स्कल्पचर फाउंटेन, फॉर्मल लॉन, ईटिंग प्लाजा, सफेद संगमरमर के रास्ते और खूबसूरत मूर्तियाँ। हरे-भरे पेड़-पौधों के कारण इस पार्क में शांति का वातावरण है। आकर्षक डिज़ाइन वाला यह पार्क राजधानी के दूसरे पार्कों से बिलकुल अलग दिखाई देता है।

पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए अभी भी कई कार्य चल रहे हैं। घंटाघर का निर्माण जल्द होने की संभावना है, जिससे पार्क की सुंदरता में चार चाँद लग जाएँगे। उद्घाटन के मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बारादरी के पास मौलसरी का पेड़ लगाया, वहीं कई अधिकारियों ने ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ के पौधे भी लगाए। यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

 

इससे पहले जनवरी में ‘क्रांति उद्यान’ का उद्घाटन किया गया था, जबकि सद्भावना पार्क उस श्रृंखला का दूसरा पार्क है। योजना के तहत 35 एकड़ में फैली ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाया जा रहा है।