इस जगह पर सालों से करीब एक लाख टन कचरा जमा हो चुका था। नगर निगम अब तक लगभग 56 हजार टन कचरा हटवा चुका है। इस डंपिंग साइट से ज़्यादातर प्लास्टिक कचरा सीमेंट फैक्ट्रियों को भेजा गया है, जहां इसे रीसायकल कर दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।
नगर निगम ने डंपिंग साइट से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी है। यह कंपनी प्रतिदिन टनों कचरे का निपटारा कर रही है और जितना भी कचरा बचा है, उसे भी उम्मीद है कि जल्द ही उठा लिया जाएगा।
नगर निगम का दावा है कि जल्द ही डंपिंग साइट को पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा और फिर वहां फूलों और सजावटी पौधों की खुशबू हर किसी को आकर्षित करेगी।