पौधे तो हैं नहीं, क्या खाली गमले बढ़ाएंगे ग्रीनरी, हरियाली बढ़ाने का दावा फुस्स !

13 Jun 2025 13:50:49
 
pot without plant
 
इतनी प्रचंड गर्मी में जो घर से बाहर निकलता है उसको सड़क पर छांव और हरियाली की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में नगर निगम की ओर से हरियाली बढ़ाने के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। 65 लाख की लागत से शहरभर में 1500 गमलों में पौधे लगाए थे लेकिन बाटा चौक, नीलम चौक और बड़खल फ्लाईओवर पर इन गमलों में कोई पौधा नजर नहीं आ रहा है। खाली गमले अब सिर्फ धूल फांकते दिखाई दे रहे हैं।

एमसीएफ उद्यान शाखा के अधिकारी नितिन कादियान ने बताया कि तापमान में लगातार बढ़ोतरी से पेड़-पौधे मुरझा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे गमलों को टक्कर मार देते हैं, जिससे पौधों को नुकसान पहुंचता है। जिनका रिप्लेसमेंट कार्य शुरू हो चुका है।
कुछ स्थानों पर नए गमले लगाए जा चुके हैं, और बाकी स्थानों पर जल्द ही बदलाव किया जाएगा। नगर निगम की ओर से निगरानी भी की जा रही है ताकि वाहन चालकों द्वारा गमलों को टक्कर मारने जैसी घटनाओं को रोका जा सके। नितिन कादियान ने लोगों से अपील की कि वे हरियाली को सुरक्षित रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
Powered By Sangraha 9.0