डोईवाला। समाजसेवी संगठन लोकहितकारी परिषद ने शुक्रवार को प्रेमनगर बाजार में प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाली हानियों के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि इसको लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक बनना पड़ेगा।
शुक्रवार को प्रेमनगर बाजार क्षेत्र में सामाजिक संगठन लोकहितकारी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक प्रदूषण के लिए जागरूकता अभियान चलाया। संस्था संरक्षक राजन गोयल ने कहा कि सस्ता, टिकाऊ और बहुपयोगी होने के कारण प्लास्टिक का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसका उचित तरीके से निस्तारण नहीं होने से पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और जैव-विविधता पर प्रभाव पड़ रहा है। इस मौके पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष उदयचंद पाल, विनय जिंदल, ओमप्रकाश काला, ज्योति आदि मौजूद रहे।