आसान और असरदार टिप्स के जरिये गर्मी में ऐसे बचाएँ अपने मनी प्लांट को

    14-Jun-2025
Total Views |

गर्मी के मौसम में सिर्फ इंसान ही परेशान नहीं होते-पेड़ पौधे भी उतने ही परेशान होते हैं और मुरझाने या सूखने लगते हैं। पौधों को शौक रखने वाले अधिकतर लोग अपने घर पर मनी प्लांट जरूर लगाते हैं। मनी प्लांट न सिर्फ घर को हराभरा बनाता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी देता है। वैसे तो इस पौधे को अधिक देखरेख की जरूरत नहीं होती है लेकिन गर्मी आते ही मनी प्लांट के पत्ते मुरझाने लगते हैं या पीले पड़ने लगते हैं। हालांकि थोड़ा ध्यान और देखभाल से मनी प्लांट गर्मियों में भी ताजगी और सौंदर्य का प्रतीक बना रह सकता है।

अगर आपके घर पर मनी प्लांट लगा है तो गर्मियों में कुछ खास बातों का ध्यान रखें। इससे आपका मनी प्लांट गर्मी में भी हरा-भरा और खूबसूरत बना रह सकता है। यहां मनी प्लांट की अच्छी देखभाल के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें गर्मियों में अपनाकर अपने पौधे को पीले पड़ने या मुरझाने से बचा सकते हैं।

मनी प्लांट की देखभाल के कुछ आसान टिप्स


सीधी धूप से बचाएं

गर्मी के मौसम में तेज धूप मनी प्लांट की पत्तियों को जला सकती है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां पर सीधी धूप न हो लेकिन फिल्टर करते हुए धूप लगे, जैसे बालकनी में छांव या खिड़की के पास।

पानी जरूरी पर ज्यादा नहीं

गर्मी में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है, लेकिन ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। आपको ये जानना चाहिए कि पौधे को पानी की कब और कितनी जरूरत है। गमले में जब मिट्टी ऊपर से सूखी दिखे तभी पानी दें। पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें।

पत्तियों पर करें स्प्रे

गमले की मिट्टी में नमी दिख रही है लेकिन पौधे की पत्तियां धूप में सूख रही हो तो पत्तियों को पानी की जरूरत है। पत्तियों को तरोताजा रखने के लिए सप्ताह में 2-3 बार साफ पानी का हल्का स्प्रे करें। इससे पत्तियों की नमी बनी रहेगी और पौधा हरा दिखेगा।

मनी प्लांट को ट्रिम करें

गर्मी में पुराने या सूखे पत्तों को काटते रहें। इससे पौधे की ग्रोथ बढ़ती है और नई हरी-भरी पत्तियां निकलती हैं।

पानी बदलें

अगर आपका मनी प्लांट पानी में लगा है तो हर 7-10 दिन में पानी जरूर बदलें। पानी में जरा-सा नेल वॉश या चारकोल डाल दें जिससे बैक्टीरिया न पनपें।

खाद या फर्टिलाइजर का सही उपयोग

हर 15-20 दिन में घर पर बना जैविक खाद जैसे गोबर खाद, छाछ या छिलकों का कंपोस्ट डाल सकते हैं। इससे पौधा पोषक तत्वों से भरपूर रहेगा।

गर्मी में रखें ठंडी जगह पर


गर्मियों में कोशिश करें कि मनी प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां तापमान नियंत्रित हो, जैसे ड्रॉइंग रूम या ऐसी जगह जहां सीधी गर्मी न पड़े।