पर्यावरण को बचाने कि शुरुआत अपने घर से करें, आज ही लें ये पर्यावरण संकल्प

14 Jun 2025 14:33:48

अपने पर्यावरण को अच्छा और हेल्दी रखने के लिए लगातार प्रयास ज़रूरी है यह एक दिन में संभव नहीं। बढ़ता प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं आज हमारे अस्तित्व को चुनौती दे रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सिर्फ बातें न करें, बल्कि छोटे-छोटे कदम उठाकर बड़ा बदलाव लाएं। इस पर्यावरण दिवस पर हमें पांच सरल लेकिन प्रभावशाली संकल्प लेने चाहिए, जो न सिर्फ पृथ्वी को बचाएंगे, बल्कि इसे फिर से स्वर्ग बना सकते हैं। अगर हर नागरिक यह पांच संकल्प भी पूरी ईमानदारी से अपनाए तो आने वाली पीढ़ियों को एक हरी-भरी और स्वच्छ धरती दी जा सकती है। यहां पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ मुख्य संकल्पों के बारे में बताया जा रहा है जो हर नागरिक को लेना चाहिए।

पेड़ लगाएं

पेड़ हमारे सबसे बड़े जीवनदाता हैं। वे ऑक्सीजन देते हैं, प्रदूषण कम करते हैं और तापमान नियंत्रित करते हैं। हर साल कम से कम 5 पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना धरती के लिए एक अनमोल तोहफा होगा। पर्यावरण दिवस के मौके पर लोग पौधे तो लगा देते हैं लेकिन अगले दिन उन्हें भूल जाते हैं। अपने लगाएं पौधे की जिम्मेदारी लें।

प्लास्टिक से दूरी

सिंगल यूज़ प्लास्टिक समुद्र, नदियों और जानवरों के लिए जानलेवा है। संकल्प लें कि प्लास्टिक या पाॅलिथिन का उपयोग कम करेंगे। कपड़े या जूट के बैग का बैग का इस्तेमाल करें। बाजार जाते समय जूट या कपड़े का बैग लेकर जाएं। यह छोटा सा कदम प्लास्टिक प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकता है।

बिजली-पानी की बर्बादी रोकें


बिजली बचाना मतलब ऊर्जा बचाना, और पानी बचाना मतलब जीवन बचाना। नल खुला न छोड़ें, अनावश्यक लाइट्स और उपकरण बंद करें। यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपके बिल के लिए भी। घर के सदस्यों और अन्य को भी बिजली-पानी के दुरुपयोग के बारे में जागरूक करें

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें


हर छोटी दूरी के लिए गाड़ी का इस्तेमाल ना करें। गाड़ियों से प्रदूषण बढ़ता है। इसे रोकने के लिए पैदल चलें, साइकिल चलाएं या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। इससे वायु प्रदूषण कम होगा और सेहत भी बेहतर रहेगी।

कचरे की रीसाइक्लिंग

गीला और सूखा कचरा अलग करें। जैविक कचरे से खाद बनाएं और रीसायक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। यह हमारे कूड़ा प्रबंधन की सबसे जरूरी और प्रभावी पहल है।
Powered By Sangraha 9.0