महाराष्ट्र में फल-फसल बीमा योजना शुरू
फल फसल बीमा योजना में अनार, संतरा, आम, अमरूद, नींबू, अंगूर, आम, पपीता, काजू , स्ट्रॉबेरी और अंगूर जैसी फसलों को शामिल किया गया है।
Nursery Today 17-Jun-2025
Total Views |
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की अवधि के लिए फल फसल बीमा योजना लागू की है। गर्मी और सर्दी के मौसम के बागवान किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह योजना राज्य के कुल 30 जिलों के बगीचों के लिए लागू है और इसके लिए चार कंपनियों का चयन किया गया है। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण फलों की फसलों को नुकसान होने पर किसानों को बीमा कवर प्रदान करना, अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी किसानों की वित्तीय स्थिरता बनाए रखना, किसानों को नवीन और उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने किसानों से इस योजना में भाग लेने की अपील की है।
फल फसल बीमा योजना में अनार, संतरा, आम, अमरूद, नींबू, अंगूर, आम, पपीता, काजू , स्ट्रॉबेरी और अंगूर जैसी फसलों को शामिल किया गया है। यह योजना चार कंपनियों अर्थात् एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया , बजाज आलियांज, फ्यूचर जनरल और यूनिवर्सल सोम्पो के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी। सर्दी के मौसम की चार फसलें अंगूर, संतरा, अमरूद और नींबू के बीमा भुगतान की अंतिम तिथि 25 जून है। इसके अलावा मोसंबी चीकू के लिए 30 जून, अनार के लिए 14 जुलाई और सीताफल की फसल के लिए 31 जुलाई की समय सीमा दी गई है। इस योजना में खुद की जमीन के अलावा पट्टे पर खेती करने वाले किसान भी भाग लेने के पात्र हैं। बीमा प्रीमियम का 30 फीसदी केन्द्र सरकार 30 फीसदी राज्य सरकार सब्सिडी देगी इसके अलावा राज्य सरकार पांच फीसदी अतिरिक्त बीमा प्रीमियम भरेगी। शेष रकम का 50 फीसदी किसान और 50 फीसदी राज्य सरकार भुगतान करेगी।