मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल से बागबानी होगी आसान

Nursery Today    17-Jun-2025
Total Views |
Multi Crop Seed Drill
 
बाग़बानी को आसान बनाने के लिए समय-समय पर तरह-तरह के कृषि यंत्र आते रहते हैं। इन्हीं यंत्रों में से एक है मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल, जिसका इस्तेमाल कर किसान समय की बचत के साथ-साथ खेतों में खाद और बीज बोने का काम एक साथ कर सकते हैं। इसे ट्रैक्टर से जोड़कर आसानी से खेत में चलाया जा सकता है। यह यंत्र लगभग डेढ़ लाख रुपए तक का आता है। यदि इसे ठीक से संभालकर रखा जाए तो किसान लंबे समय तक इसका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें अधिक मशीनरी का प्रयोग नहीं किया गया है। यह यंत्र न केवल घंटों का काम मिनटों में करता है, बल्कि लागत को भी काफी हद तक कम कर देता है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर मुनाफे में बढ़ोतरी होती है।
इस यंत्र का उपयोग करने से पहले किसान को बीजों को अच्छे से तैयार करना चाहिए। बीजों को साफ करके बुवाई के योग्य बनाएं, फिर मशीन को फसल और मिट्टी की आवश्यकताओं के अनुसार सेट करें। यदि किसी प्रक्रिया में कठिनाई हो, तो नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से मदद ली जा सकती है। इस उपकरण को ट्रैक्टर या अन्य पावर टूल्स के साथ जोड़कर खेत में चलाया जाता है, जिससे बीजों की बुवाई समान रूप से और उचित गहराई में होती है। इस यंत्र की मदद से किसान उत्पादन बढ़ा सकते हैं और समय व श्रम दोनों की बचत कर सकते हैं। मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल आसानी से कृषि सेवा केंद्रों पर उपलब्ध है।