मंडी में बागवानी उपकरणों, मशीनों के संचालन पर सम्मलेन

    17-Jun-2025
Total Views |

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बागवानी उपकरणों, मशीनों के संचालन और उसके उपयोग पर स्थानीय लोगों की सहभागिता से एक सफल कार्यक्रम का आयोजन 16/06/25 को संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में बागवानी प्रति लोगों में आकर्षक रूचि पैदा करने की बेहतर तरकीबों को अपनाया गया।

जबकि दूसरी तरफ, बागवानी विभाग मंडी की ओर से रविवार को ही भांबला में फील्ड ऑपरेटर और फील्ड इंजीनियर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें एचपी शिवा परियोजना के निदेशक डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने भाग लिया। उन्होंने उपस्थित ऑपरेटराें और इंजीनियरों को बागवानी उपकरणों और मशीनों का संचालन करने, फसलों की सिंचाई, निराई और कटाई कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही किसानों को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कहा। कार्यशाला में 60 ऑपरेटर और 6 इंजीनियरों ने भाग लिया।

परियोजना निदेशक ने एचपी शिवा परियोजना में कार्य करवाने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और उनका समाधान करना भी सीखा। शिवा परियोजना के तहत क्लस्टर में अमरूद, प्लम, संतरा, नींबू, मौसमी, जापानी फल, आम, लीची और अनार के पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। सहायक परियोजना निदेशक डॉ. रमल अंगारिया, बागवानी खंड अधिकारी सरकाघाट विपिन शर्मा, खंड अधिकारी घुमारवीं सुरेंद्र ठाकुर, जिला समन्वय अधिकारी हमीरपुर गोपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।