
आंध्र प्रदेश में आम किसानों को मदद मुहैया कराने के मकसद से एक बड़े कदम के तहत, कृषि मंत्री अत्चन्नायडू ने घोषणा की कि सरकार सब्सिडी के रूप में 168 करोड़ रुपये जारी करेगी। उनका कहना था कि खरीद 9 जून से शुरू हो चुकी है और 15 जून तक चित्तूर, तिरुपति और अन्नामया जिलों में कुल 15,976 मीट्रिक टन आम खरीदे जा चुके हैं। अच्चन्नायडू ने किसानों और प्रोसेसिंग यूनिट्स के मालिकों के साथ मीटिंग के बाद कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'दामालाचेरुवु आम बाजार यार्ड चित्तूर जिले में सबसे बड़ा है।
आम किसानों की समस्याओं के बारे में जानने और सरकार से जरूरी मदद प्रदान करने के लिए यह मीटिंग आयोजित की गई थी। इस साल फसल की पैदावार ज्यादा होने की वजह से किसानों को लाभकारी कीमत नहीं मिल पा रही है।' इसके अलावा कृषि मंत्री ने आम किसानों को आधुनिक खेती के तरीके और कटाई के बाद प्रबंधन के तरीके अपनाने की सलाह दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सीजन का आखिरी आम भी किसानों से खरीदा जाएगा। दूसरी तरफ, इस साल बागवानी विभाग ने बड़े स्तर पर बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत 218 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें से 21.60 करोड़ रुपए अकेले चित्तूर जिले को आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के दीर्घकालिक कल्याण के लिए काम कर रही है। इन फंड्स का सही तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए।