घर पर ऐसे उगाएं पाइनएप्पल का पौधा, वो भी बिलकुल फ्री में

19 Jun 2025 15:47:29

पाइनएप्पल यानी अनानास एक ऐसा फल है जो आपको मार्केट में हर मौसम में आसानी से मिल जाएगा. अनानास सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अनानास में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। वजन कम से लेकर ग्लोइंग स्किन के लिए अनानास बेहद फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं आपको घर में आसानी से अनानास उगा सकते हैं अनानास के पौधे के लिए आपको किसी बीज और पौधे की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप फ्री में अनानास का पौधा लगा सकते हैं आइए जानते हैं घर में अनानास का पौधा कैसे लगाएं।

कैसे उगाएं अनानास का पौधा
अनानास का पौधा फ्री में लगाने के लिए आपको पौधे का ऊपरी भाग यानी अनानास के क्राउन की जरूरत होगी। अनानास के क्राउन को काटकर अलग रख लें।

क्राउन को लेने के बाद उसके नीचे से 3 से 4 पत्तियों को तोड़कर अलग कर लें।

अनानास के क्राउन को एक गिलास में रखें। इस गिलास में पानी भर लें। इसके बाद क्राउन को गिलास में इस तरह रखें कि निचला हिस्सा पानी में थोड़ा डुबा रहे। इसके बाद इसे धूप वाली जगह पर रख दें।

गिलास को धूप वाली या फिर रोशनी वाली जगह पर छोड़ दें। 20 से 25 दिन बाद जड़ें आ जाएंगी। इस बात का ध्यान रखें कि तब तक गिलास में जड़ें नहीं आती है तब तक गिलास को बिल्कुल भी हिलाना नहीं है।

मिट्टी तैयार
पौधा लगाने से पहले गमले में मिट्टी तैयार करें। एक बड़ा गमला लें। इस गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी को अच्छे से तैयार कर लें।

पौधा लगाएं
मिट्टी तैयार होने के बाद जड़ वाली अनानास को मिट्टी में लगाएं और जड़ को अच्छे से ढक दें। इसके बाद इसमें पानी डाल दें ताकि जड़ और मिट्टी अच्छे से मिल जाए।

धूप में रखें गमला
अब गमले को धूप वाली जगह पर रख दें। गमले में रोजाना पानी ना डाले। ज्यादा पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है। 20 से 25 दिनों में मिट्टी में खाद डालें ताकि पौधा अच्छे से ग्रो करें। अनानास का पौधा उगने से लेकर फल आने में काफी समय लगता है।
Powered By Sangraha 9.0