
टीटू पिछले 24 सालों से इसी स्थान पर अपनी दूकान चला रहा है, उन्होंने बताया कि दूर-दूर से लोग अच्छी क्वालिटी और किफायती दामों की वजह से यहां खरीदारी करने आते हैं। इस समय गुलदाउदी के फूलों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गुलाब, ग्लाइड, झरबेरा, गुलदाबरी, बेला, पुंदा, रजनीगंधा और गेंदा जैसी कई फूलों की प्रजातियां भी उपलब्ध हैं।
शादियों के लिए इस बाजार में फूलों की झालर, जयमाला, स्टेज और दूल्हे की गाड़ी की सजावट, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए भी विशेष फूलों की व्यवस्था होती है। ग्राहक जतिन कुशवाहा बताते हैं कि इस बाजार में कम दाम और अच्छी गुणवत्ता की वजह से हर कोई बार-बार आना पसंद करता है।
ज़िले में स्थित इस भव्य फूल बाजार में ऑर्डर बुकिंग की सुविधा मौजूद है, जिसकी कीमत अलग अलग होती है, जैसे गुलदस्ता Rs 150, जयमाला Rs 600 और दूल्हे की गाड़ी की सजावट Rs 800 में कराई जाती है। यही कारण है कि इस फूल बाजार को फरुखाबाद का सबसे विश्वसनीय एवं भरोसेमंद माना जाता है।