फर्रुखाबाद का बढ़पुर फूल बाजार शादी सीजन में बना आकर्षण का केंद्र

Nursery Today    02-Jun-2025
Total Views |

far new
 
 
फर्रुखाबाद: शादी-ब्याह के खास अवसर पर फूलों की मांग बढ़ जाती है, लोग अपने घरों को फूलों की खूबसूरती से सजाना चाहते हैं। फर्रुखाबाद के बढ़पुर के इलाका में फूलों का एक बहुत बड़ा मंडी है। यहाँ लोग दूर दूर से आकर अपने मनपसंद फूलों की डिज़ाइन जैसे गुलदस्ते, फ्लॉवर पॉट, जयमाला स्टेज, फूलों की चादर और सजावट से जुड़ी तमाम चीजें खरीदते हैं। हनुमान मंदिर के पास टीटू की दुकान इस बाजार की खास पहचान बन चुकी है।
 

टीटू पिछले 24 सालों से इसी स्थान पर अपनी दूकान चला रहा है, उन्होंने बताया कि दूर-दूर से लोग अच्छी क्वालिटी और किफायती दामों की वजह से यहां खरीदारी करने आते हैं। इस समय गुलदाउदी के फूलों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गुलाब, ग्लाइड, झरबेरा, गुलदाबरी, बेला, पुंदा, रजनीगंधा और गेंदा जैसी कई फूलों की प्रजातियां भी उपलब्ध हैं।

शादियों के लिए इस बाजार में फूलों की झालर, जयमाला, स्टेज और दूल्हे की गाड़ी की सजावट, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए भी विशेष फूलों की व्यवस्था होती है। ग्राहक जतिन कुशवाहा बताते हैं कि इस बाजार में कम दाम और अच्छी गुणवत्ता की वजह से हर कोई बार-बार आना पसंद करता है।

 

ज़िले में स्थित इस भव्य फूल बाजार में ऑर्डर बुकिंग की सुविधा मौजूद है, जिसकी कीमत अलग अलग होती है, जैसे गुलदस्ता Rs 150, जयमाला Rs 600 और दूल्हे की गाड़ी की सजावट Rs 800 में कराई जाती है। यही कारण है कि इस फूल बाजार को फरुखाबाद का सबसे विश्वसनीय एवं भरोसेमंद माना जाता है।