हिमाचल में ओलावृष्टि और तेज़ बारिश से फलों और सब्जियों को भारी नुकसान

Nursery Today    03-Jun-2025
Total Views |

himachal new
 
 
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात और शिमला, कांगड़ा व चंबा सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फलों और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसका सबसे अधिक असर सेब पर पडेगा। इस आपदा ने किसानों और बागवानों की चिंताएं बहुत अधिक बढ़ा दिया है । बेमौसम वर्षा और बर्फ गिरने से कई फलों जैसे सेब, आम, लीची, नाशपाती को भारी नुकसान पहुंचा है।
 

शिमला और ठियोग जैसे इलाकों में सेब की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। कई बागानों में फल झड़ गए हैं, शाखाएं टूट गई हैं, पेड़ों की छाल तक उधड़ गई है। कुछ क्षेत्रों में तो पूरी की पूरी फसल ही बर्बाद हो गई है। हवा की तेज रफ्तार और ओलों की मार से सेब के पेड़ों पर लगाए गए एंटी-हेल नेट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सब्जियों की खेती पर भी इस आपदा का भारी असर है। टमाटर, शिमला मिर्च और फ्रेंच बीन्स जैसी फसलें पर इसका गहरा असर पड़ा है । खुले खेतों में पत्तियों और तनों को नुकसान पहुंचा है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल जून में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, और मानसून के भी सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। तेज वर्षा और बर्फबारी के वजह से तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। इस आपदा से आये नुकसान का बागवानी विभाग ने आंकलन शुरू कर दिया है, जो किसान इससे प्रभावित हुए हैं उनको राहत देने के प्रयास किया जा रहा है।