दिल्ली एनसीआर में धूल-प्रदूषण से निपटने की नई पहल

04 Jun 2025 14:51:57

dhool new
 
 
नई दिल्ली – बढ़ते धूल के कारण वायु प्रदूषण दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे लोग बहुत अधिक परेशान हैं। इतना ही नहीं शहर के लोगों में प्रदूषण कि वजह से तरह तरह बीमारियाँ हो रही है। धूल को रोकने और प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब कई नई योजनाएँ शुरू की जा रही हैं। सड़कों का डिज़ाइन में बदलाव लाया जाएगा , खास किस्म की परत (Surface Layer) बिछाई जाएगी जो धूल को उड़ने से रोकेगी। पराली को जलाने के बजाय अब ईंट-भट्टों में वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
 

सीएक्यूएम (Commission for Air Quality Management) और कई गैर-सरकारी संगठनों ने मिलकर एनसीआर के प्रमुख शहरों – गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद – में धूल नियंत्रण की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी करेंगे अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट की शुरुआत

प्रदूषण को कम करने के लिए अब पराली जलाने पर रोक लगाई गई है। इसकी जगह अब पराली से बना ईंधन ईंट-भट्ठों में जलाया जाएगा। इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा, बल्कि किसानों को पराली का सही उपयोग भी मिलेगा। सीएक्यूएम ने हरियाणा और पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को इस विकल्प की जानकारी दें और पराली से बने ईंधन को ईंट-भट्ठों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।

 

ऐसी उम्मीद है कि इन सारे उपायों से दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार आने की सम्भावना है। प्रदूषण कम होने से लोग एक रहत की सांस लेंगे, जिसका असर उनके सेहत पर भी पडेगा। बच्चे और बुज़ुर्गों में प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी, फेफड़े और हार्ट की बीमारी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।

 
Powered By Sangraha 9.0