सहारनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन मंडल चैप्टर सहारनपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। पौधा वितरण का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और हरियाली बढ़ाना था।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता रही। उपाध्यक्ष मानसिंह प्रधान, मुसर्रत प्रधान, महासचिव रजनीश बंधु, कोषाध्यक्ष हाजी महमूद, चौधरी साजिद, गुलबर प्रधान, रागिब हसन, मोहम्मद इस्तखार, खालिक सुक्कू भाई, आमिर, मोहम्मद साजिद सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण और कटते पेड़ पृथ्वी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे में पेड़ लगाना और उन्हें बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
एसोसिएशन की यह पहल सराहनीय रही और बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क पौधे प्राप्त कर उन्हें लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण के प्रति जागरूकता की शपथ के साथ हुआ।