गुलाब की खेती ने बदली छत्तीसगढ़ के किसान की किस्मत

Nursery Today    26-Jul-2025
Total Views |
phool
 
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के किसान दिनेश कुमार सिंह, जो पहले पारंपरिक रूप से धान की खेती करते थे, जिसमें लागत ज्यादा और आमदनी कम होती थी, अब गुलाब की खेती से अपनी किस्मत की इबारत खुद लिख रहे हैं। अब वे दो एकड़ जमीन पर पॉली हाउस में डच गुलाब की उन्नत खेती कर रहे हैं और प्रतिदिन 5,000 से अधिक फूलों का उत्पादन कर लाखों रुपये कमा रहे हैं।
 

दिनेश सिंह ने उद्यानिकी विभाग से गुलाब की खेती के लिए तकनीकी जानकारी हासिल की। उन्हें नाबार्ड से 63 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिली। पॉली हाउस को तैयार करने में कुल 1.30 करोड़ रुपये की लागत आई थी, जिसमें से 93 लाख रुपये का बैंक ऋण भी शामिल है।

उनके पॉली हाउस में कई तरह के फूल उग रहे हैं, जैसे डच रोज़, जुमेलिया और टॉप सीक्रेट प्रजाति के गुलाब। खेती की नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिनमें ड्रिप सिंचाई, फोगर सिस्टम और वाइंडिंग शामिल हैं। इससे उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में बहुत सुधार हुआ है।

 

दिनेश सिंह ने सिर्फ एक साल में करीब 10 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। अब उनकी सफलता से प्रेरित होकर कई किसान पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक तकनीक अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं।