मंत्री श्री कुशवाह ने किसानों से कहा कि वे परंपरागत खेती के साथ उद्यानिकी की ओर भी अपने ध्यान को बढ़ाएं। राज्य सरकार एक नई योजना लाने जा रही है, जो एक पेड़ मां के तर्ज पर है—'एक बगिया मां के नाम' योजना। इसके तहत किसानों को Rs 3 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने गांवों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट व छोटे उद्योग लगाने का भी आग्रह किया।
दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह राठौर थे। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत तकनीकों के बारे में बताया। डॉ. त्रिपाठी ने किसानों को ग्राफ्टिंग तकनीक से टमाटर, बैंगन और आलू एक ही पौधे में उगाने की विधि समझाई। डॉ. कुशवाह ने गुणवत्ता युक्त फसलों के उत्पादन पर जोर दिया।