नोएडा के 200 हॉर्टिकल्चर कर्मचारी NDMC से लेंगे तकनीकी प्रशिक्षण

Nursery Today    03-Jul-2025
Total Views |
noida 
 
नोएडा: शहर के लोग हरियाली को लेकर बहुत जागरूक हो चुके हैं क्योंकि इसका सीधा संबंध सेहत से जुड़ा है। नोएडा प्राधिकरण भी शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठा रहा है। हॉर्टिकल्चर विभाग ने यह फैसला लिया है कि शहर के पार्क, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को और अधिक सुंदर और हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके तहत 200 हॉर्टिकल्चर कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण NDMC (न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल) के अधिकारी देंगे कि कैसे ग्रीन जोन को बचाया जाए।
 

प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि NDMC के कर्मियों ने जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, लोधी रोड और नेहरू गार्डन जैसे प्रमुख स्थानों का सुंदर तरीके से सौंदर्यीकरण किया था, जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी। नोएडा में भी इसी तरह का कार्य करने की योजना है।

प्रशिक्षण शुरू करने से पहले NDMC की टीम नोएडा एक्सप्रेसवे और अन्य स्थानों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद विभाग यह तय करेगा कि कहां किस तरह के पौधे लगाए जाएं ताकि नोएडा की सुंदरता और बेहतर देखने में लगे।

 

प्राधिकरण चाहता है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का विकास इस तरह से हो कि आने वाले डेलिगेशन और वीआईपी मेहमानों को ये स्थान आकर्षित कर सकें।