
इस सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बागवानी क्षेत्र ने पिछले एक दशक में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इतना ही नहीं, सरकार उत्पादन को और अधिक बढ़ाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है।
सांसद सांगवान ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, जो बड़ौत विकास खंड में स्थित है, वहां के कार्यालय की बदहाली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की स्थापना वर्ष 2001-02 में की गई थी। उस समय यहां उपनिदेशक स्तर के अधिकारी बैठते थे। लेकिन धीरे-धीरे वहां हालात खराब होते चले गए और अब वहां कोई कर्मचारी नहीं आता है और कार्यालय हमेशा बंद रहता है।
इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि इसका समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा।