मानसून सत्र: बागपत संसद ने बागवानी उतपदकता और बड़ौत कार्यालय बंद होने पर सरकार से किया सवाल

Nursery Today    30-Jul-2025
Total Views |
 LS new
 
नई दिल्ली: बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बागवानी क्षेत्र की उत्पादकता और बागपत जिले की कई समस्याओं को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से वर्ष 2033 तक सरकार द्वारा उठाए गए फलों और सब्जियों की अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। उन्होंने यह भी पूछा कि बागवानी विकास को बढ़ावा देने के लिए उचित बाजार से संबंधित कोई विशेष योजना सरकार ने लागू की है या नहीं।
 

इस सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बागवानी क्षेत्र ने पिछले एक दशक में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इतना ही नहीं, सरकार उत्पादन को और अधिक बढ़ाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है।

सांसद सांगवान ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, जो बड़ौत विकास खंड में स्थित है, वहां के कार्यालय की बदहाली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की स्थापना वर्ष 2001-02 में की गई थी। उस समय यहां उपनिदेशक स्तर के अधिकारी बैठते थे। लेकिन धीरे-धीरे वहां हालात खराब होते चले गए और अब वहां कोई कर्मचारी नहीं आता है और कार्यालय हमेशा बंद रहता है।

 

इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि इसका समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा।