जम्मू-कश्मीर बनेगा दुनिया का 'बागवानी हब': चौहान

Nursery Today    05-Jul-2025
Total Views |
chouhan
 
कश्मीर: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि 'युद्ध नहीं-शांति, घृणा नहीं-प्रेम' इसी मूलमंत्र के साथ जम्मू-कश्मीर और देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारत दुनिया का फूड बास्केट जरूर बनेगा।
 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दुनिया का बागवानी हब बनाया जाएगा। श्रीनगर में (SKUAST-K) के समारोह में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सेबों की गुणवत्ता की सराहना की और कहा कि अब सेब का निर्यात किया जाएगा आयात नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए सकंल्पबद्धता को दोहराते हुए कहा कि मेरा भी संकल्प है कि हम जम्मू-कश्मीर को पूरी दुनिया का बागवानी हब बनाकर रहेंगे।

 

शिवराज ने जम्मू-कश्मीर में बागवानी की संभावनाओं का उल्लेख करते हए कहा कि जम्मू-कश्मीर के सेब अद्भुत हैं। लेकिन विडंबना है कि पौधे बाहर से मंगवाने पड़ते हैं। अब यह नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में प्रति हेक्टेयर उत्पादन 10 टन से 60 टन हो गया है, जो छह गुना वृद्धि दर्शाता है। मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर का सेब पूरी दुनिया में जाए। भारत को सेब आयात करना पड़े। हमारा सेब निर्यात किया जाए।