सीएम योगी ने बताया कि कार्बन क्रेडिट के तहत सर्वे के बाद किसानों को प्रति पेड़ 5 डॉलर (लगभग 400 रुपये) दिए जाएंगे। इस योजना के तहत इस वर्ष 7 मंडलों – देवीपाटन, अयोध्या, झांसी, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी और अलीगढ़ – के कई किसानों को 42.20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को एक जन आंदोलन बताते हुए कहा कि यदि हर कोई इस अभियान में भाग ले तो यह मिशन सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। इस सिलसिले में उन्होंने महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और अन्य अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। सरकार की इस योजना को जनता से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।