सीएम योगी ने खेतों की मेड़ों पर पौधे लगाने की अपील की

Nursery Today    08-Jul-2025
Total Views |
cm
 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश हरियाली बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे किसानों को अपने खेतों की मेड़ पर पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। इससे हमारा पर्यावरण बेहतर होने के साथ किसानों को भी आर्थिक लाभ पहुंचेगा।
 

सीएम योगी ने बताया कि कार्बन क्रेडिट के तहत सर्वे के बाद किसानों को प्रति पेड़ 5 डॉलर (लगभग 400 रुपये) दिए जाएंगे। इस योजना के तहत इस वर्ष 7 मंडलोंदेवीपाटन, अयोध्या, झांसी, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी और अलीगढ़के कई किसानों को 42.20 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को एक जन आंदोलन बताते हुए कहा कि यदि हर कोई इस अभियान में भाग ले तो यह मिशन सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। इस सिलसिले में उन्होंने महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और अन्य अधिकारियों से सहयोग की अपील की।

 

यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। सरकार की इस योजना को जनता से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।