सीतामढ़ी में विशेष बागवानी योजना शुरू, किसानों को मिलेगा 50% का अनुदान

12 Aug 2025 15:41:18
bihar
 
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में किसानों के लिए विशेष बागवानी फसल योजना की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार इसके लिए किसानों को एप्पल बेर, नींबू, अमरूद और आंवला के बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इस योजना के तहत 40 हेक्टेयर में बाग लगाना है, जिसमें एप्पल बेर 10 हेक्टेयर, नींबू 10, अमरूद 10 और आंवला 10 हेक्टेयर शामिल हैं।
 
 किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर और न्यूनतम 8 कट्ठा में बाग लगा सकते हैं। एक हेक्टेयर में बाग लगाने पर लगभग एक लाख रुपये का खर्च आएगा, इस खर्च की 50% राशि सरकार देगी। किसानों को अनुदान दो किस्तों में मिलेगापहले साल 30 हजार और दूसरे साल 20 हजार रुपये। 75% पौधे सुरक्षित रहने के बाद ही दूसरी किस्त मिल पाएगी।
 
इसे भी पढ़ें: जम्मू के बैंगनी अंबिका आम बढ़ाएगी बागों की शान और किसानों की आमदनी

योजना का लाभ केवल भूमि स्वामी किसानों को मिलेगा। पौधे बागवानी विभाग द्वारा जलवायु के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। एप्पल बेर के ग्रीन और कश्मीरी रेड, नींबू के कागजी और साईं सरवती, आंवला के एमएल-07 और लक्ष्मी-52, अमरूद के लखनऊ-49 और ललित किस्म के पौधे दिए जाएंगे।

 

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक हेक्टेयर में एप्पल बेर के 600, नींबू के 555, आंवला और अमरूद के 278 पौधे लगेंगे। किसान को आवेदन के लिए उद्यान विभाग के पोर्टल पर एलसी या जमीन की रसीद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, फोटो और बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 
Powered By Sangraha 9.0