मदार के पत्ते और फूल कई बीमारियों में रामबाण की तरह काम करते हैं: विशेषज्ञ

Nursery Today    16-Aug-2025
Total Views |
madaar
 
लखनऊ: मदार का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मदार के पत्तों और फूलों में कई औषधीय तत्व पाए जाते हैं। पत्तों का रस या दूध त्वचा रोग जैसे खुजली, दाद और एक्जिमा में रामबाण की तरह काम करता है। इसके प्रयोग में सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत देते हैं। पत्तियों को गर्म कर प्रभावित हिस्से पर बांधने से पुराना दर्द कम हो सकता है।

मदार का लेप बवासीर की समस्या से भी राहत देता है। मधुमेह रोगियों के लिए भी मदार का पौधा बहुत फ़ायदेमंद है। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि पत्ते को पैर के नीचे रखकर मोज़ा पहनने से शुगर नियंत्रण में मदद मिलती है। इसके अलावा मदार का उपयोग सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा रोग से जूझ रहे मरीज़ों के लिए भी बहुत लाभकारी है।

 
पेट संबंधी बीमारियों जैसे अपच, पेट दर्द, उल्टी और दस्त में भी मदार का फूल बहुत कारगर होता है। हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि इसका अधिक उपयोग हानिकारक भी साबित हो सकता है, जिसके कारण इससे उल्टी, दस्त, चक्कर और हृदय संबंधी समस्या हो सकती है।