हजारीबाग का इचाक गांव बना ‘आम गांव, किसानों की चमकी किस्मत

29 Aug 2025 16:15:26

last
 
रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में खेती के साथ बागवानी से किसानों को बहुत उम्मीद है। खासकर फलदार वृक्षों की बागवानी से किसानों की आमदनी में हर साल इज़ाफा हो रहा है। इसी कड़ी में इचाक प्रखंड का पुराना इचाक गांव आम की बागवानी के लिए पूरे इलाके में मिसाल बन गया है।
 

करीब 20 से अधिक गांव के किसानों ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से जुड़कर बंजर भूमि पर आम का पौधारोपण करना शुरू किया था। 5 सालों तक वे आम के पेड़ों को सींचते रहे, लेकिन अब पेड़ पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और अच्छी पैदावार मिलनी शुरू हो चुकी है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष आम की अच्छी फसल आई और उन्होंने बाजार में आम को सामान्य दाम से करीब 20 रुपए अधिक दाम पर बेचा। इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन से हिमाचल में सेब उत्पादन पर संकट मंडराया

गांव के किसान रवि शंकर कुमार बताते हैं कि जब से गांव में बागवानी शुरू हुई है, यहां की पहचान बदल गई है। बंजर ज़मीन आज किसानों की आय का एक ज़रिया बन गई है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन से किसानों को बहुत लाभ हुआ है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ गांव की पहचान भी आम की बागवानी के रूप में हो रही है। इस वर्ष गांव में आम मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें जिले से लोग विभिन्न प्रकार की आम की फसल देखने पहुंचे।

 
Powered By Sangraha 9.0