दल को उप निदेशक बागवानी डॉ. प्रमोद शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस दल में तीसा, सलूणी, मैहला, चंबा और भटियात क्षेत्रों के बागवान शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान बागवानों को खेत से लेकर मंडी तक की प्रक्रिया के बारे में वैज्ञानिक तरीके सिखाए जाएंगे, जिससे उत्पादन, गुणवत्ता और आमदनी बढ़ सके।
डॉ. शाह ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि बागवान पारंपरिक खेती से आगे बढ़ें और व्यावसायिक बागवानी को अपनाएं। इससे न केवल उन्हें आर्थिक लाभ होगा बल्कि बाजार की मांग के अनुसार फसलें उगाने में भी मदद मिलेगी।