चंबा के 53 बागवान खेती की बारीकियां सीखने के लिए पहुंचे करनाल

Nursery Today    05-Aug-2025
Total Views |
last
 
चंबा: जिले के 53 बागवानों का दल सोमवार को चंबा उद्यान विभाग कार्यालय से खेती की बारीकियां सीखने के लिए करनाल स्थित बागवानी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचा। दो अधिकारी इस दल की अगुवाई कर रहे हैं। बागवान वहां पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में फलों और अन्य फसलों की पैदावार बढ़ाने की आधुनिक और वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त करेंगे।
 

दल को उप निदेशक बागवानी डॉ. प्रमोद शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस दल में तीसा, सलूणी, मैहला, चंबा और भटियात क्षेत्रों के बागवान शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान बागवानों को खेत से लेकर मंडी तक की प्रक्रिया के बारे में वैज्ञानिक तरीके सिखाए जाएंगे, जिससे उत्पादन, गुणवत्ता और आमदनी बढ़ सके।

डॉ. शाह ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि बागवान पारंपरिक खेती से आगे बढ़ें और व्यावसायिक बागवानी को अपनाएं। इससे केवल उन्हें आर्थिक लाभ होगा बल्कि बाजार की मांग के अनुसार फसलें उगाने में भी मदद मिलेगी।

 उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशिक्षण के बाद ये बागवान अपने अनुभवों से दूसरों किसानों को अपना ज्ञान बांटेंगे जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।