गार्डनिंग विशेषज्ञों के अनुसार लकड़ी या उपले की राख पौधों की वृद्धि को चार गुना तक बढ़ा देती है। राख में पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और विकास में मदद करते हैं।
राख का क्षारीय (एल्कलाइन) नेचर और हल्की खुशबू के कारण कीड़े और फंगस पौधों के आस-पास नहीं आते हैं। इसे पानी में घोलकर पौधों की पत्तियों पर छिड़काव करें। राख का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह छान लें ताकि कोई मोटा टुकड़ा या कंकड़ न रहे। आप इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं।
राख को कभी भी सीधे पौधों पर न डालें, बेहतर यह है कि इसे मिट्टी में मिलाकर पौधों पर डालें। छोटे पौधों में 1 चम्मच और बड़े पौधों में 2 चम्मच राख डालें। इस विधि को हर 15 दिन पर दोहराएं, ध्यान रखें कि राख का अधिक इस्तेमाल नुकसान भी पहुंचा सकता है, इसलिए संतुलित मात्रा में ही इसका उपयोग करें।