यह कार्यक्रम न केवल भाषाई लोकतंत्र और शिक्षा पर चर्चा का मंच बना, बल्कि उन कर्मों को भी सलाम किया गया जिन्होंने भारत की मिट्टी को नया जीवन दिया है। इस सम्मान के हकदार वाईपी सिंह, जो इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (INA) के अध्यक्ष हैं, को सांसद कालीचरण जी, पद्म भूषण राम बहादुर राय जी, पद्मश्री अशोक भगत जी और न्यू दिल्ली एम्स से संजय राय जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया।
पिछले 38 वर्षों से इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (INA) देश भर के नर्सरी व्यवसाय से जुड़े लोगों का विश्वसनीय संगठन है। 2018 में वाईपी सिंह के नेतृत्व संभालने के बाद से, INA ने देश के हर राज्य तक अपनी पहुंच बनाई और इसे एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई। यह एसोसिएशन अब सिर्फ नर्सरी मालिकों का समूह नहीं, बल्कि एक विशाल परिवार बन चुका है। इसका हर सदस्य, गांव की छोटी नर्सरी से लेकर बड़े शहरी प्लांटेशन सेंटर तक, पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।