इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए शुरू किया चार दिवसीय भंडारा

Nursery Today    08-Sep-2025
Total Views |
two
 
नोएडा: इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (गाजियाबाद-नोएडा मंडल चैप्टर) ने बाढ़ से प्रभावित नर्सरी व्यवसायियों और माली परिवारों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है। एसोसिएशन ने 6 सितंबर 2025 से नोएडा में यमुना किनारे चार दिवसीय भंडारे की शुरुआत की है।
 

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन (INA) के अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, पुरी टीम और सहयोगियों ने मिलकर अपने हाथों से लोगों को भंडारा बांटा। इस अवसर पर स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने एसोसिएशन का दिल से आभार जताया। सभी ने एकजुटता और सेवा भावना की सराहना की।

इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लगभग 700 पैकेट खाने की सामग्री भी प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उन्हें भोजन की कमी का सामना करना पड़े। बाढ़ ने कई नर्सरी को पूरी तरह तबाह कर दिया है। कई परिवारों की रोज़ी-रोटी इस आपदा की वजह से खत्म हो गई है। ऐसे में यह पहल उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। यह अभियान बाढ़ प्रभावित परिवारों को संबल देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

एसोसिएशन ने समाज के लोगों से भी आगे आने और मदद करने की अपील की है। संस्था का कहना है कि अगर ज्यादा लोग इस मुहिम में शामिल होंगे तो और अधिक परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी।