नई दिल्ली।राजस्थान के जयपुर में अमरूद महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया की कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास तथा आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशन एवं जिला कलक्टर काना राम के नेतृत्व में 18 व 19 जनवरी को दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले अमरूद महोत्सव-2026 आयोजित होगी। इस बैठक में कृषि आयुक्तालय द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी देशराज सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि तिलहन भरतपुर खंड की अध्यक्षता में फूल उत्कृष्टता केंद्र सभागार में आयोजित हुई।
महोत्सव की रूपरेखा तैयार
बैठक में अतिरिक्त निदेशक द्वारा महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली 150 प्रदर्शनियों की तकनीकी स्टॉल, नवाचार आधारित प्रदर्शनों, विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मेला में सहभागिता निभाने वाले विभिन्न जिलों से आने वाले किसानों के लिए परिवहन, भोजन, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।