नई दिल्ली।राजस्थान के भीलवाड़ा में आज 10 जनवरी से फ्लावर शो 2026 का शुभारंभ हुआ। पांच दिनों तक चलने वाले इस फ्लावर शो में अनेक प्रकार के फूलों की छटा देखने को मिलेगी। यह आयोजन शहर के अजमेरी पुलिया के समीप एमटीएम सोसाइटी परिसर में आयोजित किया गया। यह आयोजन पूजनीय संतों का सान्निध्य में हो रहा है। यह आयोजन न केवल पुष्पों की विविधता को दर्शाएगा, बल्कि भीलवाड़ा के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव को भी नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
प्रदर्शनी में कला और संगीत का आयोजन
यह प्रदर्शनी केवल फूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कला और संगीत का भी एक बड़ा केंद्र बन रही है। शनिवार शाम को जयपुर के मशहूर बैंड 'ड्रीमरज़ रॉकस्टार' द्वारा एक धमाकेदार म्यूज़िक शो पेश किया जाएगा, वहीं रविवार को पुखराज सोनी एवं उनकी टीम 'म्यूज़िक लवर्स नाइट' के माध्यम से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
अनेक प्रकार के फूलों का दीदार करेंगे लोग
भीलवाड़ा में आयोजित इस फ्लावर शो में रंग-बिरंगे फूलों के कारण आकर्षक का केंद्र है। यहां अनेक प्रकार के गुलाब, गेंदा के अलावा अनेक प्रकार के फूल प्रदर्शनी का शोभा बढ़ाएंगे। इस प्रदर्शनी में गमले के अलावा गार्डनिग से संबंधित पौधे और समान भी खरीद सकते है।